पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ें युवा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में गुरुवार को एनुअल फेस्ट 2024 का आयोजन किया गया। एनुअल फेस्ट में मेंहदी, रंगोली, एकल नाटक व क्विज सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी आगे बढ़ने की सीख दी।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा और डॉ. सर्वानन द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित क्रियाकलापों की महत्ता बताई। कहा कि छात्र को पढ़ाई के साथ-साथ समय का सदुपयोग कर रचनात्मक क्रियाकलापों में भाग लेना चाहिए। बताया कि विजेता प्रतिभागियों की घोषणा व पुरस्कार वितरण महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर की जायेगी। इस दौरान पिंकी बिष्ट, राहुल राजपूत, उज्ज्वल कुमार, श्वेता डोबरियाल, मनोहर नेगी, सौरभ रावत, संतोष कुमार और कुलदीप सिंह सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।