नशे के खिलाफ एकजुट हों युवा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समाज में बढ़ रहे नशे के खिलाफ नेहरू युवा केंद्र की ओर से आईएचएमएच में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं को नशे के खिलाफ एकजुट होने की अपील की गई।
आईएचएमएस में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि बीएस गुसाईं ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। ऐसे में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। वीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से समाज में जागरूकता होती है। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने युवाओं से जानकारी अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाने की अपील की। कहा कि आज युवाओं को सामाजिक कुरीतियों पर जागरूक करने की आवश्यकता है। डा. मो. राशिद ने समाज में फैली सामाजिक बुराई नशा उन्मूलन पर युवाओं को संदेश दिया। साइबर सैल इंचार्ज कमलेश शर्मा ने युवाओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। कहा कि हमें पूरी सावधानी के साथ इंटनेट का उपयोग करना चाहिए। इस मौके पर योगंबर पोली, अनुराग सेमवाल, आंचल शर्मा, निकिता तिवारी, हर्ष, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी गौरव रावत, नीलम रावत, शिवम भारद्वाज आदि मौजूद रहे।