युवाओं ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा
बागेश्वर। नेहरू युवा केंद्र और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में यहां विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य वीसी तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां गुणवत्ता में निखार आता है वहीं लोगों प्रतिभागियों में आत्मविश्वाास जागता है। कलेज परिसर में आयोजित पेटिंग और भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन में प्रतिभाग कर उन्हें अच्छा लगा। इस तरह के आयोजन कलेज में लगातार होते रहने चाहिए। कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया। इस मौके पर ममता सुयाल, भावना जोशी, एल्बा मंडेले, भवगती टम्टा, हिमांशु पांडेय, उर्मिअला बिष्ट, जयदीप कुमार व अंकित भंडारी मौजूद रहे।