जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक खरीदकर उसे कोटद्वार के युवाओं को महंगे दामों में बेचने की फिराख्त में घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, बरामद स्मैक की कीमत 2.15 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
सोमवार सुबह पुलिस कौड़िया के समीप गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बताया कि जब युवकों की तलाशी ली तो उनकी जेब से स्मैक बरामद हो गई। आरोपितों की पहचान बलभद्रपुर नयागांव निवासी सचिन रावत व पदमपुर नेगी चौक निवासी आयुष रतूड़ी के रूप में हुई। बताया कि सचिन से 3.83 ग्राम व आयुष से 3.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद कुल 7.19 ग्राम स्मैक की कीमत 2.15 लाख रुपये है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह बरेली से स्मैक लेकर उसे कोटद्वार के युवाओं को महंगे दामों में बेचना चाहते थे।