अज्ञात नंबरों से मिल रही धमकी से युवक परेशान
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र के एक युवक को अज्ञात नंबरों से फोन कर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए धमकी देने का मामला सामने आया है। युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मल्लीताल के शेरब दोरजी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते कुछ दिनों से अज्ञात नंबरों से फोन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए धमकी मिल रही है। जबकि अपना फोन नंबर भी बदल दिया है। मामले में एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि शेरब के दिए गए नंबरों पर संपर्क कर जांच की जा रही है।