युवाओं को होम स्टे सहित अन्य व्यवसाय के लिए किया प्रेरित
श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से प्रत्येक जनपद में टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम गढ़वाल विश्वविद्यालय और इंटेक के सहयोग से संपन्न किया गया। जिसमें युवाओं को नेचर गाइड, तीर्थ यात्रा गाइड, हेरिटेज गाइड, माउंटेन गाइड आदि में प्रशिक्षित किया गया। साथ ही युवाओं को होम स्टे सहित अन्य व्यवसायों की ओर भी प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की अपर निदेशक पूनम चंद ने सभी प्रशिक्षित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें स्वरोजगार के लिए पर्यटन विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया है। गढ़वाल विवि के पर्यटन विभाग के डॉ. सर्वेश उनियाल ने बताया कि टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी जनपद से लगभग बीस गाइड पूर्ण रूप से इस व्यवसाय से लाभ प्राप्त कर रहे हैं। कहा कि कोर्स के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को नेचर गाइड, तीर्थ यात्रा गाइड, हेरिटेज गाइड, माउंटेन गाइड सहित होम स्टे के लिए प्रोत्साहित किया गया। कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। (एजेंसी)