कालीताल नहाने गए युवा की डूबने से मौत
पिथौरागढ़। कालीताल नहाने गए एक युवा की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू कर शव कालीताल से निकाला। चार साल के भीतर कालीताल में यह मौत की पांचवीं घटना है। लोगों ने प्रशासन से आमजन की सुरक्षा को देखते हुए कालीताल बंद करने की मांग की है। बुधवार सुबह नौ बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि कांडे गांव स्थित काली ताल में एक व्यक्ति डूब गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने कालीताल से मृत अवस्था में एक व्यक्ति को बाहर निकाला। मृतक की पहचान चनकाना व हाल निवासी बेरीनाग जगदीश बोरा (35) पुत्र रणजीत बोरा के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि युवक नहाने के लिए कालीताल आया हुआ था। बाद में पुलिस ने मृतक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया। जगदीश बेरीनाग बाजार में अपनी पत्नी के साथ सिलाई का कार्य करता था। उनके एकाएक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीटे वृद्घ माता-पिता, पत्नी और एक 9वर्ष का बेटा छोड़ गया है। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल मोहन सिंह, राजकुमार नरेन्द्र मेहता, किशोर शामिल रहे।
शोक में बाजार रहा बंद
बेरीनाग। जगदीश की मौत की सूचना से व्यापारियों में भी शोक की लहर है। व्यापारियों ने मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए दोपहर बाद बाजार बंद रखी।इधर नगर पालिकाध्यक्ष हेम पंत, व्यापार संघ राजेश रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष इन्द्र धानिक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। व्यापार संघ अध्यक्ष रावत ने लोगों की मदद से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी की।