युवाओं को उद्यमिता योजना का लाभ मिलेगा

Spread the love

 

नई टिहरी)। प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी देवभूमि उद्यामिता योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षकों को फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया गया। गुजरात के अहमदाबाद में 5 से 10 दिसंबर तक चले 6 दिवसीय फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रशिक्षण में नई टिहरी पीजी कलेज की ड़ हेमलता बिष्ट तथा पावकी देवी महाविद्यालय की ड़ तनुआर बाली ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि उद्यमिता योजना के तहत फैकल्टी डेवलपमेंट योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों और क्षेत्र के युवाओं को उद्यमिता और नवाचार के प्रति जागरूक करना है। जिसके तहत प्रदेश में उद्यमिता की संभावनाओं को तलाशना, उद्यमियों की हर संभव मदद करना, उद्यमिता का माहौल तैयार कर उद्यम स्थापित करना योजना में शामिल है। बताया कि प्रदेश सरकार की इस योजना का उद्देश्य मार्च 2024 तक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से प्रदेश के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्रों को उद्यमशील बना है। जिसके तहत 40 बूट र्केपों में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम संपन्न होंगे। प्रत्येक बूट र्केप में करीब 250 युवाओं को प्रशिक्षित करने का काम किया जाऐगा। उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के निदेशक प्रो़सुनील शुक्ला सहित कई विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उक्त योजना पर अहम जानकारी दी। महाविद्यालयों की प्राचार्या प्रो़पुष्पा नेगी, ड़ छाया चतुर्वेदी सहित शिक्षकों ने कहा कि योजना युवाओं के लिये मील का पत्थर साबित होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *