युवाओं को कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए जागरूक होना होगा : गुप्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केंद्र, पौड़ी गढ़वाल द्वारा बीजीआर कैम्पस पौड़ी में वसुधैव कुटुंबकम एक पुथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य विषय पर जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष विधि संकाय प्रो. सुभाष गुप्ता ने युवाओं के साथ उनके मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि नागरिकों को मौलिक अधिकारों से पहले अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए जागरूक होना होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकरम अली, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने युवाओं को 20 के अतंर्गत नागरिकों के कर्तव्य के विषय में बताते हुए कहा कि भारत के नागरिकों के लिए आवश्यक है कि युवा वास्तविक अर्थों में आत्मनिर्भर होने के लिए अपने कर्तव्यों का नियमित रूप से पालन करें। यह देश के विकास के लिए आवश्यक है जो तभी संभव है जब देश का प्रत्येक नागरिक अनुशासित, समय का पाबंद, कर्तव्यपरायण तथा ईमानदार हों। विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रभाकर बडोनी, निदेशक बीजीआर कैम्पस पौड़ी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने से युवा औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त करते हंै। क्योंकि अनौपचारिक शिक्षा का सम्बन्ध वास्तविक जीवन से है, जो युवाओं को वास्तविक जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है। निदेशक पराज सामाजिक संस्था पौड़ी डॉ. वीपी बलोदी ने युवाओं को मिशन लाइफ के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि लाइफस्टाइल फॉर एनवायर्नमेंट का उद्देश्य व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर माइक्रो उपायों और कार्यों को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना है। उन्होंने कहा कि इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सरकारी योजनाओं के साथ-साथ युवाओं को भी आगे आना होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए योगम्बर पोली, उद्घोषक आकाशवाणी ने कहा कि आज का युवा मोटे अनाज की जगह फास्ट फूड का सेवन ज्यादा कर रहा है, जिस कारण युवाओं को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट, प्रो. एमसी पुरोहित, जिला परियोजना अधिकारी नमाामि गंगे अजय कुमार, विभागाध्यक्ष भूगोल प्रो. अनीता रूडोला, लक्ष्मी दनोसी, डॉ. गौतम कुमार, डॉ. सरिता बिष्ट, डॉ. यशवन्त राणा, डॉ. बिन्दु यादव, अमन नयाल, अंकित नौटियाल, राखी, प्रतिष्ठा, दिवाकर आदि उपस्थित रहे।