युवकों ने चालक से की मारपीट, मामला पहुंचा थाना, मांगी माफी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : श्रीनगर के सब्जी मंडी बाजार में लेडिज दुकान में काम करने वाले दो सेल्समैन ने एक स्थानीय वाहन चालक के साथ किसी बात को लेकर मारपीट कर दी। जिस पर मामला कोतवाली पहुंचा तो कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया। मारपीट करने वाले युवकों ने वाहन चालक से लिखित रूप से माफी मांग ली और दोनों पक्षों में मामले में समझौता हो गया।
कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत विगत रात्रि अपने वाहन से सब्जी मंडी सड़क से आ रहे अर्जुन सिंह निवासी केवट मौहल्ला की लेडिज दुकान में काम करने वाले सैल्समैन सलमान और वकीम के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई, बहस इतनी हो गई कि दोनो सेल्समैन वाहन चालक के साथ मारपीट पर उतर आये, किसी तरह से स्थानीय लोगों ने एक दूसरे को छुड़वाया, जिसके बाद वाहन चालक ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। रविवार सुबह वाहन चालक से दोनों सेल्समैन ने माफी मांग ली। जिसके बाद मामला शांत हो गया। कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि किसी बात को लेकर वाहन चालक और सैल्समैन में मारपीट हो गई थी, पुलिस ने मामले में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर दिया था, किंतु बाद में दोनों पक्षों ने आपसी समझौता के बाद मारपीट करने वालों से माफीनामा मांग लिया। सलमान और वकीम को भविष्य में बाजार में इस तरह से मारपीट ना करने की चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया।