उत्तरकाशी। नवोदय विद्यालय में कार्यरत एक युवक का शव रविवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक युवक के परिजनों ने दो दिन पहले बसंत नगर के तीन युवकों के खिलाफ विद्यालय कैंपस में आकर मारपीट करने का आरोप लगाकर पुरोला थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप सिंह पंवार पुत्र सोवेंद्र पंवार, निवासी ग्राम मठ तहसील पुरोला नवोदय विद्यालय में छात्रों की मैस में पिछले तीन साल से श्रमिक के रूप कार्य करता था। शनिवार को कथित प्रेम प्रसंग के संदेह के चलते बसंत नगर निवासी सत्येंद्र राणा, राजू सिंह राणा और उपेंद्र राणा पर प्रदीप के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। मामले में परिजनों की ओर से शनिवार को पुरोला थाने में तीनों युवकों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर भी दी गई थी। परिजनों का आरोप है कि तीनों युवकों की मारपीट और प्रताड़ना के बाद प्रदीप ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। परिजनों ने प्रदीप की मौत के लिए तीनों युवकों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।