युवकों को हुड़दंग करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया चालान, कार सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोतवाली क्षेत्र पौड़ी के एक गांव के समीप चार युवकों ने शराब के नशे में हुड़दंग करना भारी पड़ गया। ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों का विभिन्न धाराओं में चालान कर कार को सीज कर दिया है। मेडिकल रिपोर्ट में युवकों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हो गई है। कोतवाल ने बताया कि शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
कोतवाली क्षेत्र पौड़ी के प्रेमनगर के रहने वाले चार युवक बीते बुधवार की शाम को निसणी गांव के समीप कार से पहुंचे। जहां उन्होंने शराब के नशे में जमकर हुड़दंग मचाया। ग्रामीणों ने युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आए। परेशान होकर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम मेडिकल जांच के लिए युवाओं को जिला अस्पताल ले आई। जहां रिपोर्ट में युवाओं के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। कोतवाल पौड़ी अमरजीत सिंह ने बताया कि शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले अमित भंडारी, रवि भंडारी, अजीत कुमार और अमित कुमार सभी निवासी प्रेमनगर का ड्रंग एंड ड्राइव व पुलिस अधिनियम में चालान कर कार को सीज कर लिया है। बताया कि हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।