स्मैक समेत युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने 4.70 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से स्मैल खरीदकर क्षेत्र में उसकी तस्करी कर रहा था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। बताया कि पुलिस टीम द्वारा बीती शनिवार देर सांय को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कालागढ़ तिराहे के समीप एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 4.70 ग्राम स्मैक बरामद हो गई। जिस पर पुलिस टीम युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सचिन रावत निवासी नया गांव बलभद्रपुर, थाना-कोटद्वार बताया। अभियुक्त ने यह बताया कि वह स्मैक को बरेली से लेकर आया था और मुनाफा कमाने के लिये इण्डिका कैमिकल फैक्ट्री तिराहा बलभद्रपुर की तरफ बेचने के इरादे से जा रहा था। कोतवाल नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार की जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक*लग सके। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक मेहराजूदीन, कांस्टेबल आकाश मीणा, गौरव यादव, संतोष, अमरजीत शामिल थे।