हरिद्वार()। ऋषिकेश से हरिद्वार आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस पर कुछ युवकों ने पत्थरों से हमला कर दिया। जिससे बस के शीशे टूट गए। इस दौरान चालक परिचालक से मारपीट भी हुई और युवक कैश लेकर भाग गए। हरिद्वार डिपो बस के चालक सोनू और परिचालक अनुज कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात लगभग 12 बजे चंडीगढ़ से ऋषिकेश पहुंचे और ऋषिकेश से लगभग 12:30 बजे वापस हरिद्वार डिपो के लिए रवाना हुए। चंद्रभागा पुल के पास नशे में धुत दो युवकों ने बस पर पत्थर फेंके, जिससे पिछला बड़ा शीशा और साइड के शीशे फूट गए। बस को रोककर युवकों को पकड़ा तो वहां पर 12 से अधिक युवक एकत्र हो गए और धक्का मुक्की मारपीट करने कपड़े फाड़ दिए। ऐसे में कुछ युवकों ने कैश भी छीन लिया और कैश मशीन भी क्षतिग्रस्त कर दी। इसके बाद सूचना स्थानीय पुलिस और डिपो अधिकारियों को दी गई। उस समय बस में तीन यात्री थे। सहायक महा प्रबंधक विशाल चंद्रा ने बताया कि रात में घटना को अंजाम दिया गया। चालक परिचालक बस लेकर डिपो पहुंचे। युवकों के खिलाफ तहरीर दी जा रही है। बस को क्षतिग्रस्त और कर्मचारियों से मारपीट करने का अधिकार किसी को नहीं है।