जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : श्रीनगर में एक व्यक्ति से मारपीट कर अभद्रता करने वाले युवकों को श्रीनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्ताशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी पौड़ी ने गुंडागर्दी करने वाले युवकों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे।
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें तीन युवकों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट, गाली-गलौच और अभद्रता की जा रही थी। इस वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने स्वत: संज्ञान लेकर गुंडागर्दी करने वाले युवकों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने हेतु क्षेत्राधिकारी श्रीनगर को निर्देश दिये। क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर जयपाल नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यक्ति से मारपीट कर अभद्रता करने वाले तीन युवकों मुकेश भट्ट, मनीष बिष्ट और नवीन भंडारी को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार ने बताया कि मुकेश भट्ट निवासी ग्राम श्यामपुर, ऋषिकेश, मनीष निवासी फरसू डूंगरीपंथ, श्रीनगर, नवीन भंडारी निवासी कोटधार, चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में आईपीसी की धारा 115(2),196, 299(अ), 351 (2), 352 बीएनएसएस पंजीकृत किया गया है। गिरफ्ताशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।