बाणगंगा नदी में नहाने उतरे युवक बना रहे थे रील, 7 युवकों की डूबने से मौत

Spread the love

जयपुर , राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके में बाणगंगा नदी में नहाते समय 7 युवकों की डूबने से मौत हो गई। सभी की उम्र 18 से 22 साल के बीच है। जानकारी के अनुसार ये युवर नदी में नहाते समय रील बना रहे थे।
जिला कलेक्टर अमित यादव ने बताया कि श्रीनगर निवासी पवन जाटव (20) पुत्र उदय सिंह, सौरभ जाटव (14) पुत्र तान सिंह, भूपेंद्र जाटव (18) पुत्र दशरथ, शांतनु जाटव (18) पुत्र खेमसिंह, लक्की जाटव (20) पुत्र प्रीतम सिंह, पवन सिंह जाटव (22) पुत्र सुगनसिंह और गौरव जाटव (16) पुत्र प्रकाश की मौत हो गई। इनमें पवन, सौरभ और गौरव चचेरे भाई है। उन्होंने बताया कि नदी में नहाने उतरे ये युवक वहां रील बना रहे थे। इसी दौरान डूब गए। एक युवक खुद ही जैसे-तैसे बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई।
विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया- युवक बाणगंगा नदी में नहाने गए थे। एक-एक कर सभी उसमें नहाने के लिए उतर गए थे। पानी से बाहर निकले युवक ने गांव में लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 7 शवों को बाहर निकाला गया। सभी युवकों के शव एक ही जगह मिले हैं। पांच शव झील का बाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। बच्चे घर पर ये कहकर गए थे कि हम नदी देखने जा रहे हैं। हमें घटना का बाद में पता चला। मैं खेत में था। हल्ला मचा तो मैं गांव पहुंचा। वहां 100-200 लोग नदी के किनारे जुटे थे। जिला कलेक्टर अमित यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह- पोखर,नदी, रपट में न उतरें। गंभीर नदी और बाकी नदियों के किनारों से दूर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *