युवाओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही: शर्मा
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। धन्वंतरि जन स्वास्थ्य सेवा समिति के संस्थापक भूपेन्द्र शर्मा ने कैंसर के कारण और उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैंसर बहुत ही घातक रोग है। इसका उपचार बहुत ही मंहगा होने के कारण गरीब आदमी उपचार नहीं करा पाता है। स्वस्थ रहने के लिए शराब, बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए। आज देश-विदेश में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है, जो सबसे बड़ी चिंता का विषय है।
प्रेस को जारी बयान में भूपेन्द्र शर्मा ने कहा कि कैंसर बहुत घातक रोग है। इसका समय पर उपचार नहीं किया गया तो रोगी की मृत्यु तक हो जाती है। बीडी, सिगरेट, तम्बाकू के धुंए में अनेक प्रकार के विषाक्त तत्व (पोलिनियम) भी होते है जो कैंसर की उत्पत्ति का कारण है। धूम्रपान से शरीर में धुंए के सूक्ष्म कणों के साथ-साथ मिलकर पोलिनियम से फेफड़े जलने एवं गलने लगते है और कैंसर की उत्पत्ति शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू में दूसरा विषाक्त तत्व अति हानिप्रद तत्व निकोटिन है, जो रक्त को विषैला बनाकर ब्लड़ कैंसर रोग पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि शराब पीने से मुख, ग्रास नलिका के कैंसर, तम्बाकू, सुपारी के सेवन से मुख गाल एवं गले का कैंसर, खूब गर्म चाय पीने सेमुख गाल, कण्ठ के कैंसर, अग्नाश्य का कैंसर हो सकते है। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों में नशे के कारण कैंसर जैसी बीमारियां घर कर रही हैं। उन्होंने लोगों से नशे की लत से दूर रहने की अपील की।
क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस
कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करने और इसके लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी देने के मकसद से विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो आज भी इसे छूने से फैलने वाली बीमारी मानते हैं तो उन्हें ही जागरूक करना है जिससे कैंसर के मरीजों को समाज में अलग बर्ताव का सामना न करना पड़े। साथ ही जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं उन्हें मोटीवेट करने के लिए भी यह दिन मनाया जाता है।