पहाड़ में शिक्षा का दीप जलायेगी ‘यु कनु रिश्ता’ फिल्म : पदमेंद्र
पूर्व मुख्यंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर बनी है फिल्म
सतपुली पट्टी असवालस्यूं के रिगवाड़ गांव निवासी पदमेंद्र ने निभाया मुख्य किरदार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर बनी फिल्म ‘यु कनु रिश्ता’ का शुक्रवार से कोटद्वार के के-प्राईड मॉल स्थित सिनेमाघर में प्रसारण शुरू हो गया है। पहले दिन फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे सतपुली पट्टी असवालस्यूं के रिगवाड़ गांव निवासी पदमेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यह फिल्म बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ पहाड़ में शिक्षा का प्रकाश फैलाएगी। पदमेंद्र इससे पूर्व भी कई गढ़वाली फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
शुक्रवार को फिल्म का प्रसारण किया गया। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे रिगवाड़ गांव निवासी पदमेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह फिल्म उत्तराखंड के परिवेश, संस्कृति व सांस्कृतिक धरोहर को देश-विदेश में प्रचारित-प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। फिल्म साध्य रोग से पीड़ित एक छात्रा के उपचार के लिए संघर्ष व सीमा पर बलिदान देने वाले एक बलिदानी के परिवार की कथा पर आधारित है। कहा कि यह फिल्म नारी सशक्तीकरण और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ ही उत्तराखंड की महान सैन्य परंपरा को दर्शाती है। फिल्म में शिक्षिका के रूप में मुख्य रोल निभा रही अंकिता परिहार व राजेश नौगांई ने बताया कि फिल्म में पहाड़ के मनमोहक दृश्यों को भी दिखाया गया है।
दिल्ली पुलिस में एएसपी हैं पदमेंद्र
पट्टी असवालस्यूं के रिगवाड़ गांव निवासी पदमेंद्र सिंह रावत दिल्ली पुलिस में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात है। दिल्ली में रहते हुए भी वह अपने उत्तराखंड की संस्कृति व सभ्यता के प्रचार-प्रसार के लिए लगातार अपना योगदान दे रहे हैं। इससे पूर्व पदमेंद्र फिल्म भंवरे व टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल, एयरलाइंस के साथ ही दस से अधिक गढ़वाली फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म ‘यु कनु रिश्ता’ में पदमेंद्र के रोल को दर्शकों ने काफी सराहा।