चमोली : उत्तराखंड के चमोली जनपद अंतर्गत तलवाड़ी गांव के होनहार युवक युगराज फस्र्वाण का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। उनके चयन से पूरे तलवाड़ी और थराली क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिजनों और शुभचिंतकों द्वारा लगातार बधाइयां दी जा रही हैं। युगराज ने एएफसीएटी परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की। उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम से प्राप्त की तथा इसके बाद ग्राफिक ऐरा विश्वविद्यालय देहरादून से बीटेक किया। उनके पिता नरेंद्र सिंह फस्र्वाण सेवानिवृत्त बंगाल इंजीनियर हैं, जबकि माता सुषमा देवी गृहिणी हैं। युगराज ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुओं को दिया है। 1 जनवरी से उनका प्रशिक्षण बेंगलुरु में शुरू होगा। (एजेंसी)