युकां ने सांसद अजय टम्टा का पुतला
पिथौरागढ़। सीमांत में स्वीत के बावजूद पासपोर्ट कार्यालय न बनने पर यूथ कांग्रेस ने आक्रोश जताया है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सांसद अजय टम्टा का पुतला जलाया। उन्होंने सांसद पर सीमांत के लोगों को छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि घोषणा के पांच साल बाद भी पासपोर्ट कार्यालय अधर में लटका हुआ है। इससे यहां के युवाओं को पासपोर्ट के लिए 100 से 200 किमी की दौड़ लगानी पड़ रही है। शनिवार को युकां जिलाध्यक्ष शुभम बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर के गांधी चौक में एकत्र हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। युकां जिलाध्यक्ष शुभम ने कहा लोकसभा चुनाव के पूर्व सांसद टम्टा ने सीमांत के लोगों को पासपोर्ट कार्यालय खोलने की घोषणा की। शासनस्तर से स्वीति भी मिल गई लेकिन अब तक पासपोर्ट कार्यालय बनना तो दूर इसका निर्माण कार्य शुरू तक नहीं हो सका है। यहां के युवा अल्मोड़ा और हल्द्वानी जाकर पासपोर्ट बना रहे हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिला महासचिव प्रकाश देवली व नगर अध्यक्ष शिवम पंत ने कहा सांसद अजय टम्टा की घोषणा चुनावी साबित हुई है। चुनाव को देख उन्होंने घोषणा की और अब इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह सीमांत के लोगों की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ है, जिसे यूथ कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। कार्यकर्ताओं ने कहा अगर पासपोर्ट कार्यालय निर्माण को लेकर शीघ्र ही कोई पहल नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।