उत्तराखंड

सत्यम ऑटो से निष्कासित कर्मचारियों के समर्थन में युकां कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल मार्च

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। सिडकुल स्थित सत्यम ऑटो कंपनी से निष्कासित कर्मचारियों के समर्थन में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान के नेतृत्व में जटवाड़ा पुल से ज्वालापुर रेलवे स्टेशन तक पैदल मार्च निकालकर कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरुण बालियान ने कहा कि सत्यम कर्मचारियों के समर्थन में लगातार आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी प्रबंधन ने क्षेत्रीय विधायक की शह पर नौकरी पर वापस लिए जाने की मांग कर रहे कर्मचारियों को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर जबरन धरने से उठाकर लोकतंत्र की हत्या है। इतना ही अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे मजदूरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मजदूरों, किसानों की बात करने वाली भाजपा सरकार मे मजदूर, किसान सभी बदहाल हैं। सत्य ऑटो के श्रमिकों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे और अभियान चलाकर जनता को विधायक की पूंजीपतियों से मिलीभगत से अवगत कराया जाएगा। पार्षद अनुज सिंह व शाहबुद्दीन अंसारी ने कहा कि सत्यम ऑटो कंपनी से निष्कासित कर्मचारी पिछले 4 वर्षों से शोषण के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार और प्रशासन कुछ सुनने को तैयार नहीं है। मुरली मनोहर व इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूरों की पीड़ा सुनने को तैयार नहीं है। जनप्रतिनिधियों को भी कर्मचारियों और उनके बच्चों का दु:ख दर्द महसूस नहीं होता। अंकित चौहान व पवन कुमार ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द से जल्द श्रमिकों के साथ न्याय नहीं किया तो पूरे जिले में आंदोलन किया जाएगा।

अमरदीप रोशन, मकबूल कुरेशी, नईम कुरैशी, रवि बहादुर, नितिन तेश्वर, पार्षद उदयवीर चौहान आदि ने विचार रखे। इस दौरान पार्षद रियाज, पार्षद इसरार सलमानी, गवाक्ष जोशी, पूर्व प्रधान दिनेश वालिया, प्रदीप कुमार, तहसीन अंसारी, शाहनवाज कुरेशी, सुनील कुमार, लव चौहान, मुकुल चौहान, अज्जू खान, शेरखान, इम्मी, महीपाल, वसीम सलमानी, सचिन कुमार, अमित चंचल, प्रीतम बर्मन, याज्ञिक वर्मा, ओम चौधरी, मोहित चौधरी, नावेद, नकुल महेश्वरी, जेपी, अंकित चौधरी, विवेक भूषण, शिवम भारद्वाज, भूपेंद्र वशिष्ठ, शौकत चीचू, सद्दीक गाडा, अंकित शर्मा, महरूफ सलमानी, नासिर, हिमांशु बहुगुणा, सुमित त्यागी, दीपांशु बालियान, अमन अंसारी, भूषण शर्मा, तनवीर मंसूरी, पंकज चौधरी, ताहिर कुरेशी आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!