रेलवे रोड की बदहाली को लेकर युकां ने किया पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर प्रदर्शन

Spread the love

ऋषिकेश। शहर में व्यस्ततम रेलवे रोड की बदहाली पर मंगलवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने लोनिवि कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग उठाई। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति की अगुवाई में कार्यकर्ता रेलवे रोड स्थित लोनिवि कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन करते हुए उन्होंने गड्ढों में तब्दील रेलवे रोड की मरम्मत को लेकर नारेबाजी की। कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार होने के बावजूद शहर की मुख्य सड़क जर्जर हालत में है। रोजाना दुपहिया वाहन सवार सड़क पर गड्ढों में रपटकर चोटिल हो रहे हैं। कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ स्थानीय लोगों से वोट लेने का काम करती है। वोट मिलने बाद जैसे ही जीत मिलती है, तो स्थानीय लोगों समस्याओं से जूझने के लिए छोड़ दिया जाता है, जिसका उदाहरण बरसों से क्षतिग्रस्त रेलवे रोड है। प्रदेश महासचिव इमरान सैफी और सौरव वर्मा ने भी सड़क की खस्ताहाल को लेकर सरकार को कोसा। वहीं, इस बाबत उन्होंने अधिशासी अभियंता बीएन द्विवेदी को ज्ञापन भी दिया, जिसपर अधिशासी अभियंता ने उन्हें 10 दिन के भीतर गड्ढों पर पैचवर्क करने का भरोसा दिया। प्रदर्शनकारियों में निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, निशांत बागड़ी, हिमांशु कश्यप, रोहित कालरा, संदीप प्रजापति, कार्तिक कुशवाहा, अक्षय जाटव, प्रिंस कुशवाहा, आशीष कुमार, यश, वंश, अमन प्रजापति, अभिषेक, कैलाश, अथर्व, रतन, राहुल, प्रिंस गुप्ता आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *