महंगाई के विरोध में युकां ने निकाली घोड़ा बुग्गी यात्रा

Spread the love

हल्द्वानी। देश में बढ़ती महंगाई को शनिवार को यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घोड़ा बुग्गी यात्रा निकाली। यह यात्रा तिकोनिया स्थित बुधपार्क से शुरू होकर एसडीएम कोर्ट तक गई। इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबारी की। साथ ही नेताओं और पत्रकारों की जासूसी का भी कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध किया। यूथ काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर और प्रदेश महामंत्री ह्रदेश कुमार आर्या ने कहा कि पेट्रोल-डीजल समेत अन्य सामानों के दाम दिन प्रतिदिन बेलगाम होते जा रहे हैं। युवाओं को 2 करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा झूठा निकाला। पत्रकारों और नेताओं की जासूसी करवा कर लोकतंत्र का हनन किया जा रहा है। कांग्रेस पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुमित ह्रदेश और जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि दिनों दिन बढ़ती महंगाई से आमजन का जीना मुश्किल हो गया है। देश की जनता बुरे दिनों से जूझ रही है 2022 में उत्तराखंड से भाजपा की विदाई तय है। घोड़ा बुगी यात्रा में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री गोविन्द बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, ललित जोशी, खजान पांडे, महानगर अध्यक्ष राहुल झिमवाल, गजेंद्र गोनिया, गुरप्रीत सिंह, पंकज कश्यप, अमर पाल, राजू रावत, राजू आर्या, पार्षद विद्या देवी, अलका आर्या, सीमा भटनागर, सरस्वती देवी, प्रदीप नेगी, रवि बिष्ट, विशाल भारती, बबिता बिष्ट, कमला देवी, किरन बिष्ट, दीप गुणवत्त, विशाल भोजक, तनुज दुर्गपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *