युकां कार्यकर्ताओं ने दिए महाविद्यालय को मास्क और सेनेटाइजर
चम्पावत। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय प्रशासन को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए हैं। युकां चंपावत विस अध्यक्ष शिवम गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आगामी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए निशुल्क मास्क और सेनेटाइजर महाविद्यालय परिवार को दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नीति के विरोध के बावजूद छात्र-छात्राओं की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने के दौरान परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय प्राचार्य को मास्क और सेनेटाइजर सौंपे हैं।