यूथ फुटबाल अकादमी प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ
उत्तरकाशी। फुटबाल खेल को बढ़ावा देने के लिए यूथ फुटबाल अकादमी ने प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत कर जनपद के युवा खिलाड़ी तैयार करने की मुहित शुरू की है। गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ करते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। जिला मुख्यालय पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने यूथ फुटबाल अकादमी के प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में फुटबाल बहुत लोकप्रिय खेल रहा है। बीते दो दशकों में फुटबाल के प्रति युवाओं में आकर्षण कम होता दिख रहा है। अकादमी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान एवं सचिव प्रकाश रोनी ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में युवा खिलाड़ियों को फुटबाल प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को तराशा जाएगा। इस मौके पर अकादमी के संरक्षक प्रेम सिंह पंवार, हलीम बेग, प्रकाश बुटोला, राकेश, विकास कुमार, माधव जोशी, यशपाल सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता, सूरत गुसाईं, विजयपाल मखलोगा, कन्हैया रमोला आदि मौजूद रहे।