यूटयूब पर रिलीज होगा भजन जय कालेश्वर महादेवा
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन। यूट्यूब पर रिलीज होगा लैंसडौन के ईष्टदेव बाबा कालेश्वर पर आधारित भजन जय कालेश्वर महादेवा। गीत के माध्यम से बाबा कालेश्वर की महिमा से दर्शक रु-बरु होंगे।
लैंसडौन शहर के बहुचर्चित संगीतकार प्रशांत थापा द्वारा रचित जय कालेश्वर महादेवा भजन आगामी 14 जून (सोमवार) को यूट्यूब चैनल नाट्यम के माध्यम से प्रसारित होगा। गीत, संगीत व गायन प्रशांत थापा के द्वारा ही किया गया है। प्रशांत थापा ने बताया कि लैंसडौन के ऐतिहासिक कालेश्वर मंदिर प्राचीन एवं प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जिस पर भजन प्रस्तुत करने का उन्हें गौरव प्राप्त हुआ। प्रशांत आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में संगीत अध्यापक के पद पर है और अभ्युदय परिवार सामाजिक संस्था के सह संस्थापक भी है। उनके द्वारा लिखित एवं रचित गीत बॉलीवुड सहित कई विदेशी फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुए है।