युवा कांग्रेस ने प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
संवाददाता, देहरादून। युवा कांग्रेसी द्वारा डीएम के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस द्वारा मांग की गई है कि सरकार द्वारा पुरानी लॉक डाउन की व्यवस्था लागू की जाए। कहा कि सरकार द्वारा जो आदेश दिए गए हैं कि सुबह 7 बजे से सायं 7 बजे तक व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी इसका युवा कांग्रेस कड़े शब्दों में विरोध करती है। युवा कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में बहुत तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और अगर हमने लॉकडाउन की पुरानी व्यवस्था को दोबारा से नहीं अपनाया तो स्थिति और भी खराब हो जाएगी। इसके साथ ही युवा कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि जो प्रवासी उत्तराखंडी उत्तराखंड में आ रहे हैं उन्हें शहर के बॉर्डर पर ही कोरनटाइन किया जाए, जिससे करोना के मरीजों को पहाड़ चढ़ने से एवं प्रदेश के अन्य हिस्सों में जाने से रोका जा सके। युवा कांग्रेस की इन सभी मांगों का प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने पूर्ण समर्थन किया एवं सभी मांगों को जायज ठहराया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, जिला उपाध्यक्ष अजय रावत, प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप राणा, युवा कांग्रेस नेता संदीप कुमार, प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष विजयपथ तोड़ी, जिला महासचिव आशीष सक्सेना आदि मौजूद रहे।