युवा मोर्चा ने फूंका बीईएल का पुतला
अप्रेंटिस के पदों पर स्थानीय युवाओं की अनदेखी पर जताया रोष
जल्द समस्या के निराकरण को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की कोटद्वार इकाई में स्थानीय युवाओं को प्रामिकता नहीं देने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रोष व्यक्त किया है। कार्यकर्ताओं ने बीईएल प्रबंधन का पुतला दहन करते हुए दोबारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी ज्ञापन भेजा।
शनिवार को बीईएल इकाई परिसर के समीप कार्यकर्ताओं ने बीईएल प्रबंधन का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड की ओर से प्रशिक्षुओ के 53 पद निकाले गए थे, जिसके लिए सैकड़ों स्थानीय युवाओं ने भी फर्मा भरे थे। कहा कि बीईएल की ओर से केवल चार पदों पर ही स्थानीय युवाओं को मौका दिया गया। जबकि, अधिकांश पदों पर अन्य राज्य के युवाओं को मौका दिया गया है। कहा कि कोटद्वार की इकाई स्थानीय युवाओं की अनदेखी कर रही है। नियमानुसार प्रदेश में चलने वाले किसी भी कंपनी में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए था। युवा मोर्चा ने उक्त भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दोबारा प्रक्रिया शुरू करवाने की
मांग की है। पुतला दहन करने वालों में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ नौडियाल, भाजपा भाबर मंडल अध्यक्ष मनोज पांथरी, अतुल डोबरियाल आदि मौजूद रहे।