कोविड टीकाकरण को बूथ स्तर पर जागरूक करेगा युवा मोर्चा
श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा श्रीनगर मण्डल की बैठक निर्णय लिया गया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जनसंपर्क कर कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। ताकि 15 वर्ष की आयु से ऊपर के बच्चे टीकाकरण से वंचित ना रहे। इसके लिए युवा मोर्चा ने रूपरेखा तैयार कर बूथ स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया। युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉ. सुधीर जोशी ने कहा कि आम जनमानस को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक करना सभी लोगों का कर्तव्य है। इस कर्तव्य का निवर्हन करते हुए भाजयुमो के कार्यकर्ता टोली बनाकर बूथ स्तर पर जगह-जगह पहुंचेंगे और लोगों को टीकाकरण के प्रेरित करेगे। इसके साथ ही यह भी देखा जायेगा कि कितने लोगों ने टीका लगाया है। जबकि जिन लोगों ने टीका नहीं लगाया गया, उन्हें टीकाकरण हेतु प्रेरित करेगे। डॉ. जोशी ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को आने वाले गणतंत्र दिवस में भी बूथ स्तर पर ही ध्वजारोहण कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में युवा मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक अंकुर रावत, मण्डल अध्यक्ष आशीष उनियाल, मण्डल महामंत्री विपिन नौटियाल, मण्डल उपाध्यक्ष अरुण रावत, सुजीत गैरोला, मण्डल मंत्री मनीष बडोनी, प्रमोद बलोनी, विकास रावत, राहुल, अनुज कुमार, पंकज नेगी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।