युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लगे द्यांगण गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। वह बागेश्वर स्टेशन के पास बने सार्वजनिक शौचालय के समीप बेहोशी की हालत में मिला। इसकी सूचना लोगों को 108 आपात सेवा के कर्मचारियों को दी। सूचना के बाद 108 के माध्यम से उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसका निधन हो गया। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार द्यांगण निवासी 37 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह शनिवार की रात जिला मुख्यालय में बस स्टेशन रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय के समीप बेहोशी की हालत पड़ा था। राह चलते किसी ने इसकी सूचना 108 को दी। सूचना के बाद 108 मौके पर पहुंची और बेहोश युवक को जिला अस्पताल ले गई, लेकिन उपचार के दौरान उसका निधन हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव कब्जे में लिया। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल डीआार वर्मा ने बताया कि मामले में किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।