युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया
संवाददाता, नई टिहरी। जिले में महाराष्ट्र के मुंबई से आया भिलंगना ब्लॉक का एक अन्य युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब जिले में कोरोना के दस सक्रिय केस हो गए हैं। युवक को नई टिहरी सुरसिगधार के कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया है। सोमवार को भिलंगना ब्लॉक के बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले में दस सक्रिय केस हो गए हैं। भिलंगना ब्लॉक निवासी युवक 19 मई को मुंबई से बस के जरिये ऋषिकेश आया था और बीस मई को कोरोना के लक्षण दिखने पर बेलेश्वर अस्पताल में आइसोलेट किया गया था। सोमवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले जिले में नौ युवकों में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। सीएमओ डॉ. मीनू रावत ने बताया कि कोविड सेंटर में आठ युवक भर्ती किए गए हैं। एक श्रीनगर बेस अस्पताल में और एक एम्स ऋषिकेश में भर्ती है।