उत्तरकाशी(। आपदा प्रभावित धराली, हर्षिल क्षेत्र में कूड़ा एकत्रिकरण और निस्तारण आपदा के बाद से ठप पड़ा है। आपदा के दौरान राहत-बचाव की टीमों के बाद पर्यटकों और यात्रियों ने कई टन कूड़ा छोड़ दिया। प्रशासन की ओर से इसके निस्तारण के लिए किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया जा रहा है। वहीं आपदा प्रभावित धराली गांव के युवक मंगल दल ने स्वच्छता अभियान चलाकर करीब 25 बोरों में एक क्विंटल जैविक और अजैविक कूड़ा एकत्रित किया।
आपदा के दौरान धराली, हर्षिल में प्रशासन सहित आपदा में राहत बचाव में कार्य करने वाले कई लोग शामिल रहे। इस दौरान कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। कई प्लास्टिक सहित जैविक और अजैविक कूड़ा जमा हुआ लेकिन उसके निस्तारण पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। वहीं मानसून सीजन समाप्त होने के बाद चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों सहित पर्यटक भी धराली और आसपास की आपदा को देखने के लिए रुके। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक और अन्य कूड़ा छोड़ दिया। वहीं हर्षिल में कई जगहों पर कूड़ा और प्लास्टिक पसरा है। वहीं जब प्रशासन ने इसके निस्तारण पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया तो आपदा प्रभावित धराली गांव के युवक मंगल दल अध्यक्ष शुभम पंवार, सचिव रजत पंवार, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सिद्धवान और मंजुल पंवार, गोपाल पंवार, असमित पंवार, शास्वत, राहुल, युवराज सिद्धवान, देवेश और सौरभ ने आपदा के मलबे सहित आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने 25 बोरों में करीब एक क्विंटल कूड़ा एकत्र किया। मंजुल पंवार ने बताया कि उन्होंने कूड़ा तो एकत्रित कर दिया लेकिन उसके निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है।
जिला पंचायती राज अधिकारी केसी बहुगुणा का कहना है कि वहां पर आपदा के बाद विकासखंड से कूड़ा वाहन नहीं पहुंच पा रहा है। इस संबंध में ब्लॉक से जानकारी ली जाएगी। झाला तक तो वाहन जा रहा है लेकिन उससे आगे नहीं जा पा रहे हैं।