युवक ने जहरीला पदार्थ खाया
बागेश्वर। गौरीउडियार गांव के एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत में हल्का सुधार है। गौरीउडियार गांव के योगेश पांडेय (18) पुत्र रमेश चंद्र पांडेय ने रविवार की रात घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। वह उल्टियां करने लगा। परिजनों को इसकी भनक लगी तो वह उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉ. अब्बास ने उसकी जांच की। उन्होंने बताया कि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। फिलहाल उसका यहीं उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि युवक की हालत में पहले की अपेक्षा सुधार है।