युवाओं को खेल सामग्री का वितरण की
चम्पावत। नेहरु युवा केन्द्र चम्पावत की ओर से कौमी एकता सप्ताह के तहत युवाओं को खेल सामग्री का वितरण किया। इस दौरान युवाओं ने कौमी एकता की शपथ ली। बुधवार को टीम लीडर राजेन्द्र पुनेठा के नेतृत्व में चिड़ियाढुंगा बनगांव क्षेत्र में युवाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। पुनेठा ने नेहरु युवा केन्द्र की ओर से चलाए जा रहे कौमी एकता सप्ताह के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को खेल सामग्री का वितरण किया। इस दौरान युवाओं ने कौमी एकता की शपथ दिलाई और मिलजुल कर रहने का संदेश दिया। इस मौके पर किरन, प्रिया, निशा, सुमन, लक्ष्मी, अमित, रविन्द्र, सुमित, काजल आदि मौजूद रहे।