युवती की जिंदा जलाकर हत्या किए जाने से नाराज बसपा ने पैदल मार्च निकाला
रुडकी। बिहार के वैशाली में युवती की जिंदा जलाकर हत्या किए जाने से की खानपुर इकाई ने लक्सर में पैदल मार्च निकाला। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर युवती के हत्यारों को फांसी पर लटकाने और पीड़िता के परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दिए जाने की भी मांग की है। वैशाली (बिहार) में अल्यसंख्यक समुदाय की युवती को जिंदा जलाकर मार डालने की घटना को लेकर बसपा के प्रदेश महासचिव पंकज सैनी व जिला महासचिव मोनू राणा के नेतृत्व में संगठन की खानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सोमवार सुबह लक्सर नगर में बालावाली तिराहे पर इकट्ठा हुए। इसके बाद उन्होंने तिराहे से शुरू करके तहसील मुख्यालय तक पैदल जुलूस निकाला। तहसील पहुंचकर उन्होंने एसडीएम पूरण सिंह राणा को ज्ञापन सौंपकर कहा कि गरीब, दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों पर अभी भी खुलेआम अत्याचार हो रहे हैं। हाथरस हो या वैशाली, सभी जगह पीड़ितों को न्याय दिलाने में प्रशासन व सरकारें नाकाम रही हैं। कहा कि जहां भी आरोपी अमीर या प्रभावशाली परिवारों के होते हैं, वहां पुलिस, प्रशासन व सत्ता सब उन्हें ही बचाने में जुट जाते हैं। बसपा कार्यकर्ताओं ने मांग की कि वैशाली की युवती की निर्मम हत्या करने वाले सभी आरोपियों को सरकार तत्काल फांसी की सजा दिलाने की व्यवस्था करे, साथ ही मृतक युवती के परिवार के लोगों को उचित आर्थिक मदद भी सरकार की तरफ से दी जाए। एसडीएम ने ज्ञापन जिला प्रशासन के मार्फत सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिया। जुलूस में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुशील कुमार के अलावा सोनू कुमार, सागर लामियान, अजय महीवाल, ओमवीर मेहता, पोपिंदर कुमार, राजन, मोहित कुमार, सचिन लामियान, विजय कुमार, निखिल, अभिषेक, कोश कुमार आदि लोग थे।