युवक की हत्या का केस रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर
अल्मोड़ा। बाड़ेछीना के सुपई गांव में युवक की हत्या के बाद आरोपी राजस्व पुलिस की पहुंच से बाहर है। केस अब राजस्व पुलिस से अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है। जल्द ही कोतवाली पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी। युवक की हत्या का केस रेगुलर पुलिस को ट्रांसफरगौरतलब है कि बीते 20 जुलाई को सुपई गांव निवासी राजेंद्र सिंह चम्याल (30) पुत्र नैन सिंह चम्याल को कांचुला पुल से करीब 30 मीटर नीचे निर्माणाधीन टैंक के पास कुछ लोगों ने लांठी-डंडों से पीटकर कर बुरी तरह घायल कर दिया था। मौके से हमलावर फरार हो गये थे। परिजनों ने 20 से 25 लोगों पर युवक को पीटने का आरोप लगाया था। जिला अस्पताल में घायल युवक ने 20 जुलाई की शाम उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। राजस्व उपनिरीक्षक पल्यूं कृपाल सिंह बेलवाल ने बताया कि बताया कि वह तीन बार पूछताछ के लिये गांव जा चुके हैं। लेकिन अब तक उन्हें आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। अब मामले को राजस्व पुलिस से अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि केस ट्रांसफर होकर उनके पास आ गया है। उन्होंने बताया कि जल्द मामले में जांच शुरू की जाएगी।