युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Spread the love

-फोन पर बनायी रिकॉर्डिंग में पत्नी को ठहराया मौत के लिये जिम्मेदार
रुद्रपुर। क्षेत्र में एक विवाहित युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपनी खुदकुशी की पूरी रिकॉर्डिंग अपने फोन पर बनायी है। वीडियो में फंदे पर लटकने के दौरान वह पत्नी का नाम लेते हुये उसे मौत के लिये जिम्मेदार बताता है। पुलिस जांच कर रही है। जानकारी क अनुसार गांव महेशपुरा निवासी विक्रम सिंह उर्फ विक्की (26) पुत्र दिनेश चंद्र ने रविवार को अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने फंदे से उतारकर विक्रम को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर दोराहा चौकी इंचार्ज अरविंद बहुगुणा मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।जांच के दौरान परिजनों ने पुलिस को विक्की का फोन सौंपा। इस फोन में विक्की की आत्महत्या की पूरी घटना कैद थी।
17 मिनट के वीडियो में विक्की पंखे पर चुन्नी के सहारे फंदा बनाता और फिर उसे गले में लपेटकर खुदकुशी करता दिखा है। वीडियो की शुरुआत में विक्की अपनी पत्नी का नाम लेकर उसे अपनी मौत का जिम्मेदार बताता है। वहीं, वीडियो में विक्की के परिजन कमरे में घुसते और उसे फंदे से उतरते भी नजर आते हैं।परिजनों ने पुलिस को बताया कि विक्रम का विवाह एक वर्ष पूर्व ही नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी निवासी युवती से हुआ था। अनबन के चलते उसकी गर्भवती पत्नी मायके चले गई थी। छह अप्रैल को विक्की पिता बना था, लेकिन ससुरालियों ने उसे बच्चे को देखने तक नहीं दिया। इसके बाद से वह डिप्रेशन में था। देर शाम तक मामले में तहरीर नहीं दी गयी थी। चौकी प्रभारी बहुगुणा ने बताया कि लिखित शिकायत आने के बाद जांच शुरू की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *