युवती पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार
– प्यार से इनकार पर फेंका था युवती के चेहरे पर केमिकल
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में घर में सो रही युवती पर तेजाब फेंकने वाला सनकी आशिक निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि एक तरफा प्यार के पागलपन में उसने युवती पर तेजाब फेंका था। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बुधवार को पथरी थाने में घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस को ढाई हजार का इनाम दिया है। पुलिस के मुताबिक पथरी क्षेत्र के धनपुरा में 10 दिन पहले घर में सो रही युवती पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की। युवती और उसके परिवार के अलावा आसपास के ग्रामीणों से भी पुलिस ने पूछताछ की। तब धनपुरा में बर्तन की दुकान चलाने वाले घिस्सुपुरा गांव निवासी फरीद का नाम सामने आया। पुलिस ने उससे पूछताछ की। पहले वह गुमराह करता रहा, पर फिर बाद में सख्ती से पूछताछ में आरोपित ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। उसने बताया कि वह कई साल से युवती से प्यार करता था, लेकिन युवती हर बार इनकार कर देती थी। साथ ही उसके परिवार से शिकायत करने की धमकी भी देती थी। इसलिए गुस्से में उसने युवती पर तेजाब फेंकने की योजना बनाई। दो नवंबर को मौका लगते ही वह रात के समय दबे पांव युवती के घर में घुसा और तेजाब फेंक कर फरार हो गया। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि आरोपित फरीद काफी समय से युवती को परेशान करता आ रहा था। तेजाब डालकर चेहरा खराब करने और गिरफ्तार होने के बाद भी उसका कहना था कि वह युवती से शादी करने के लिए तैयार है, लेकिन युवती और उसका परिवार ऐसी विकृत मानसिकता वाले युवक के झांसे में नहीं आया। आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल मान, फेरुपुर चौकी प्रभारी उमेश कुमार, उपनिरीक्षक संजीव ममगाई, कॉन्स्टेबल हरिराज, सौदीश, राजा राम और गीता शामिल रहे।