जिला मुख्यालय में भी सुरक्षित नहीं हनुमान जी, चोर मुकुट ले उड़े
-कंडोलिया-बुआखाल मोटर मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में हुई चोरी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कंडोलिया-बुआखाल मोटर मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर से असामाजिक तत्व हनुमान का मुकुट उड़ा ले गए। हालांकि अभी तक इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मंदिर के पुजारी ने चोरी होने की पुष्टि की है।
गुरुवार रात असामाजिक तत्वों ने कंडोलिया-बुआखाल मोटर मार्ग से कुछ दूरी पर स्थित हनुमान मंदिर के ताले तोड़ दिए। असामाजिक तत्व यहां से हनुमान की मृर्ति पर लगे चांदी के मुकुट को उड़ा ले गए। मंदिर के पुजारी सुमन थपलियाल ने बताया कि शुक्रवार को जब सुबह वह मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के मुख्यद्वार का ताला टूटा हुआ है। मंदिर के अंदर हनुमान की मूर्ति से मुकुट गायब है। थपलियाल ने बताया कि मंदिर में पिछले सोमवार को भी असामाजिक तत्वों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया था। वहीं प्रभारी कोतवाल महेश रावत ने कहा कि मंदिर में ताले तोड़े जाने की सूचना मिली है। लेकिन इस संबंध में किसी ने भी चोरी की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।