जिला पंचायत पौड़ी बोर्ड बैठक मुख्यालय छोड़ स्वर्गाश्रम में रखने पर उठाए सवाल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक मुख्यालय से दूर स्वर्गाश्रम में कराए जाने पर जिला पंचायत सदस्य ने कड़ी आपत्ति जताई है। सदस्य का कहना है कि यह सब कुछ सदस्यों को भ्रम में रखने के लिए किया जा रहा है। साथ ही यह फिजूलखर्ची भी है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि पूर्व में हुई बैठक में सदस्यों ने ही सुझाव दिया था। सुझाव पर ही बैठक स्वर्गाश्रम में की जा रही है।
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक करीब एक वर्ष बाद शुरू हो रही है। इस बार बैठक जनपद मुख्यालय के दूरस्थ विकासखंड यमकेश्वर स्थित स्वर्गाश्रम में की जा रही है। जिला पंचायत प्रशासन के इस निर्णय पर डोभ श्रीकोट वार्ड से जिला पंचायत सदस्य मेहरबान सिंह नेगी ने सवाल उठाए हैं। नेगी का कहना है कि उन्हें अभी तक बैठक का एजेंडा भी नहीं मिला है। बैठक की सूचना भी उन्हें इंटरनेट मीडिया से दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला पंचायत की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्य निर्माण नियमावली का उल्लघंन कर रहे हैं। मुख्यालय में कुछ दिन पूर्व जिस भवन का शिलान्यास किया गया वह निर्माण कार्य जांच के दायरे में है। उन्होंने कहा कि इन सब बातों पर भ्रम की स्थिति बनाए रखने के लिए ही बोर्ड की बैठक मुख्यालय से अत्यधिक दूर रखी गई है। जिस स्थान पर बैठक रखी गई है वहां तक पहुंचने के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था भी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस बैठक् का बहिष्कार करेंगे। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने बताया कि बोर्ड बैठक का एजेंडा सभी सदस्यों को भेजा गया है। पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में सदस्यों ने ही जनपद के अन्य हिस्सों में रखे जाने की सुझाव दिया था। सदस्यों के ही इस सुझाव पर बैठक स्वर्गाश्रम में रखी गई है।