चम्पावत। जिला अस्पताल स्थित अल्ट्रासाउंड मशीन मरीजों और रेडियोलॉजिस्ट और मरीजों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। मशीन में नमी आने से बार-बार दिक्कतें पैदा हो रही हैं। इससे मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। बुधवार को जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए सुबह से ही मरीजों का आना शुरू हो गया था। लेकिन मशीन में नमी आने से अल्ट्रासाउंड करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। इस दौरान रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप बिष्ट मशीन के संचालन में जुटे रहे, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी मशीन ठीक नहीं हो सकी। करीब दो घंटे बाद 11º15 बजे मशीन का संचालन हो पाया। इस दौरान बाराकोट से आई सीमा देवी, खेतीखान निवासी त्रिलोकी देवी सहित अन्य मरीज मशीन ठीक होने का इंतजार करते रहे। रेडियोलॉजिस्ट प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मशीन ठीक होने के बाद 20 मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए जा चुके हैं। बताया कि नमी के चलते मशीन के संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। एसी स्थापित किए जाने के बाद समस्या का समाधान हो जाएगा।