जिला पंचायत व मालिनी मार्केट रही बंद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला पंचायत और उससे लगी मालिनी मार्केट सोमवार को पूर्णत: बंद रही। प्रशासन के आदेश का उक्त मार्केट में व्यापारियों ने तो पूर्णत: पालन किया, लेकिन दुपहिया वाहन चालकों व राहगीर उक्त मार्केट में बेखौफ घूमते रहे।
जिला पंचायत और उससे लगी मालिनी मार्केट में सबसे अधिक भीड़ रहती है। यहां पर हर समय भीड़ लगी रहती है। उक्त मार्केट में पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं रहती है। हालांकि उक्त मार्केट में गलियों की चौड़ाई काफी है, लेकिन अतिक्रमण के कारण यहां पर पैदल चलना भी मुश्किल रहता है। ज्ञात हो विगत शनिवार को जिला पंचायत की मार्केट में एक व्यापारी और उसकी माँ की कोरोना जांच रिर्पोट पॉजिटिव आई थी। यह मार्केट कोटद्वार नगर की सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाली मार्केट है। इस मार्केट में आने-जाने वाले स्थानीय ग्राहक उससे लगी मालिनी मार्केट व गोखेल मार्ग की दुकानों में भी पहुंचते है। क्योंकि मार्केट गोखले मार्ग और मालिनी मार्केट से इंटर कनेक्ट है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्केट को बंद करने का निर्णय है। यह मार्केट 17 जून तक बंद रहेगी। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने उक्त मार्केट के व्यापारियों से प्रशासन के आदेश का पूर्णत: पालन करने को कहा है। पालन न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने गोविन्दनगर की सील गलियों के निवासियों से भी घरों में हरहने की अपील की है। (फोटो