जिपं सदस्य कापड़ी ने सड़क चौड़ीकरण पर सवाल उठाए
चम्पावत। जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता पुष्कर कापड़ी ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने जल्द विभाग से मानकों के अनुसार सड़क चौड़ी करने को कहा है। डिग्री कलेज बनबसा से रेलवे क्रासिंग देशी फार्म तक पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से टाइल रोड बनाई जा रही है। जिपं सदस्य ने कहा कि सड़क 12 फीट चौड़ी बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है। लेकिन मानकों के अनुसान सड़क को कई गुना कम चौड़ा बनाकर विभाग इतिश्री कर रहा हैं। कहा कि इस सड़क में डिग्री कलेज, अस्पताल, बीएड कलेज, मिनी स्टेडियम और तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आवाजाही रहती है स उन्होंने मामले में एसडीएम से भी बातचीत की है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। यहां नवीन जोशी ,कै। हरीश कापड़ी, वीरेंद्र सिंह रजवार, भूपेंद्र सिंह रजवार, भुवन पांडेय, पुष्कर चंद, भूपेंद्र चंद्र, पूर्णानंद कापड़ी आदि रहे।