लक्ष्मी नारायण मंदिर के लिए जिपं अध्यक्ष ने की 15 लाख की घोषणा
उत्तरकाशी : नगर पालिका बड़कोट अंतर्गत निर्माणाधीन पौराणिक लक्ष्मीनारायण मंदिर के अवशेष कार्यों को पूरा करने के लिए उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने गुरुवार को यहां पहुंचकर 15 लाख रूपये देने की घोषणा की। गुरुवार को उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजवान अपने यमुनाघाटी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बड़कोट पहुंचे। तथा यहां भगवती मंदिर प्रांगण में बड़कोट नगर क्षेत्र के सथानीय लोगों से मिले तथा उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर यहां निर्माणाधीन लक्ष्मी नारायण मंदिर के अवशेष निर्माण कार्यों के लिए 15 लख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि देवालय हमारी आस्था के प्रतीक हैं, उत्तराखंड देवभूमि है यहां के कण कण में देवता वास करते हैं। कहा कि पौराणिक मंदिरों का जीर्णोद्धार होना चाहिए, लेकिन उनकी पौराणिक निर्माण शैली को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। इससे पहले बड़कोट आगमन पर मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों व अन्य लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का फूलमालाओं व ढोल बाजों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर निर्माण समिती के राजेंद्र सिंह रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत, चरण रावत, उज्जवल सिंह असवाल, वरदेव नेगी, भरत सिंह रावत, अवतार रावत, शिवप्रसाद उनियाल, डॉ कपिल रावत, रोहित रावत, विजयपाल रावत, तूफान गिरी महाराज, रामानंद गिरी, रविंद्र रावत, भगत दास , संतोष दास, राजेश उनियाल, देवी प्रसाद कंडवाल, सोबेंद्र रावत, पूरण सिंह रावत, विजयराम डोभाल आदि लोग उपस्थित रहे।