पलीटेक्निक की जोनल खेल प्रतियोगिताएं गौचर में शुरू
चमोली। निवार को प्रदेश के राजकीय पलीटेक्निक संस्थानों के गढ़वाल जोन की खेल प्रतियोगिताओं का आगाज सांस्तिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। पहले दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में राजकीय पलीटेक्निक गौचर के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिताओं के पहले दिन गोला देंक के बालिका वर्ग में गौचर की प्रिया रावत प्रथम और दीपिका द्वितीय रही। जबकि पलीटेक्निक पोखरी की निकिता को तीसरा स्थान मिला। वहीं बालक वर्ग में गौचर के सार्थक पुजारी ने पहला, बीरोंखाल के शुभम शाह ने दूसरा और जोशीमठ के अंकित चौहान ने तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिताओं का आगाज किया। अपने संबोधन में मुकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र और खुद का नाम रोशन करने की बात कही। इस दौरान रतूड़ा के प्रधानाचार्य अमर पाल सिंह, जोशीमठ के एएम बिष्ट पोखरी के एसआर गुप्ता, गौचर के देवेंद्र यादव, मोहन मिश्रा, आनंद लाल, राखी, शीतल बैरवाण, आरसी मैखुरी आदि मौजूद थे।