जुम्मा मेडिकल कैंप में 500 लोगों का हुआ उपचार
पिथौरागढ़। सीमांत के जुम्मा में एनएचपीसी में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 500 ग्रामीणों का उपचार कर दवा वितरित की गई। एनएचपीसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक विश्वजीत बासु ने कहा कि आपदा से जुम्मा के विभिन्न पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। ग्रामीणों की स्वास्थ संबधी परेशानियों के चलते यहां मेडिकल कैंप लगाया गया। इस दौरान महाप्रबंधक इकरामुल हक, डॉक्टर एल दयानंद, नवीन कुमार, एलएम भट्ट, मोहन भाकुनी, कैलाश बिष्ट, प्रवीन सिंह, बीसी जोशी, देवेंद्र वर्मा, केडी जोशी मौजूद रहे।