अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोतवाली पुलिस ने 104 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान चलाते हुए नरेन्द्र सिंह चौहान निवासी हल्दूखाता मल्ला को 52 पव्वें अवैध अंग्रेजी शराब के साथ उदयरामपुर कलालघाटी से तथा सुरेश सिंह निवासी ग्राम बसी नजीबाबाद जिला बिजनौर को 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ झूलाबस्ती तिराहे से गिरफ्तार किया है। बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।