कोटद्वार-पौड़ी

ट्रेंचिंग ग्राउंड के विरोध में वन मंत्री का किया घेराव

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

हल्दूखाता में ट्रेंचिंग ग्राउंड शिफ्ट करने का लोगों ने किया विरोध
जल्द फैसला वापस नहीं लेने पर दी आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
भाबर क्षेत्र के हल्दूखाता में ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए जमीन स्वीकृत करने का भाबर क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया है। आक्रोशित लोगों ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत का घेराव करते हुए ट्रेंचिंग ग्राउंड को आबादी क्षेत्र से दूर शिफ्ट करने की मांग की है। कहा कि यदि भाबर क्षेत्र में ट्रेंचिंग ग्राउंड खोला गया तो भाबरवासी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।

सोमवार को भाबरवासियों ने वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का घेराव किया। लोगों ने कहा कि गाड़ीघाट में संचालित ट्रेंचिंग ग्राउंड को हल्दूखाता में शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है। इसका पूर्व में भी भाबरवासी कई बार विरोध कर चुके हैं। हल्दूखाता क्षेत्र में कई विद्यालय व शैक्षणिक संस्थान चलाए जा रहे हैं। ऐसे में ट्रेंचिंग ग्राउंड की दुर्गंध से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने उक्त निर्णय को निरस्त कर अन्यत्र भूमि चयनित करने की मांग की। हल्दूखाता के कंचनपुरी वार्ड 40 के लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि ट्रेंचिंग ग्राउंड बना तो कूड़े की बदबू से लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कहा कि यहां ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाना सरकारी मानकों के खिलाफ है। चयनित भूमि मुख्य मोटर मार्ग के निकट है वहीं इससे करीब 300 मीटर की दूरी पर राजकीय पॉलीटेक्निक और पब्लिक स्कूल भी है। चयनित भूमि वन से सटी होने के कारण वन्य जीवों का आगमन यहां पर बना रहता है। कहा कि सरकारी मानकों के अनुसार जिस स्थान पर यह ग्राउंड बनाया जाता है उस भूमि के लगभग एक किलोमीटर के क्षेत्र में आवासीय बस्ती, नदी, वन भूमि, वन क्षेत्र, धार्मिक स्थान व सांस्कृतिक धरोहर नहीं होनी चाहिए, जबकि यहां से कुछ दूरी से ही बस्ती शुरू हो जाती है। कहा कि सरकार की मनमानी का पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर योगेश्वर प्रसाद धूलिया, विशम्भर धूलिया, मनीष, प्रमोद रावत, सुरेन्द्र भारद्वाज, मदन मोहन, वीरेंद्र भट्ट, वीरेंद्र मनराल, दिनेश चंद लखेड़ा, विपुल डबराल, सुनील मैंदोला, सुनील थपलियाल, नरेंद्र रावत, सुरेंद्र भट्ट, मनोज भट्ट, सुभाष रावत, प्रवीण बड़थ्वाल, गुड्डू, अनिल, आकाश, राजेश आदि शामिल थे।
फोटो: 03
कैप्शन: भाबर क्षेत्र में ट्रेंचिंग ग्राउंड के विरोध में वन मंत्री का घेराव करते भाबरवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!