पुलिस व नगर निगम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर चलाया अभियान
राजनैतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधियों से की नियमों के पालन की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लगाई गई आचार संहिता के बाद नगर निगम व पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। शहर के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर राजनैतिक संगठनों के पोस्ट व बैनर हटाए गए। इस दौरान पुलिस ने राजनीतिक पार्टियों से जुड़े जन प्रतिनिधियों से भी नियमों का पालन करने की अपील की।
शनिवार शाम को पुलिस व प्रशासन की टीम ने बदरीनाथ मार्ग से पोस्ट-बैनर हटाने का अभियान शुरू किया। देर शाम करीब एक घंटे तक चला अभियान रविवार सुबह दोबारा शुरू किया गया। पुलिस व प्रशासन की टीम ने बदरीनाथ मार्ग, स्टेशन रोड, झंडाचौक, नजीबाबाद रोड के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए पोस्टर, बैनरों को हटाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने आचार संहिता के बाद शहर में जनप्रतिनिधियों से भी नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें भी गठित की गई हैं। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार को आचार संहिता लागू होने के बाद से ही शहर में सार्वजनिक स्थानों से पोस्टर-बैनर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया था।
पर्वतीय क्षेत्रों में भी सख्ती
आचार संहिता लगने के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में भी प्रशासन की टीम ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को लैंसडौन, दुगड्डा सहित अन्य स्थानों पर सड़क किनारे लगाए गए पोस्टर-बैनरों को हटाया गया। नियमों का पालन करने के लिए ग्रामीणों से भी अपील की गई।