आप के साथ होगी आप की सरकार: कोठियाल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल ने पाबौ में आयोजित जनसभा में कांग्रेस व भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप के साथ आप की सरकार ही प्रदेश का विकास करेगी। दोनों ही राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड में 20 वर्षों तक केवल जनता को ठगा है। जनता के भरोसे पर आप की सरकार ही सब समस्याओं का निस्तारण करेगी। वो भी जनता को साथ लेकर। इस दौरान कोठियाल ग्रामीणों से भी रूबरू हुए।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल ने पाबौ में विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान पाबौ में आयोजित जनसभा में कोठियाल ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा ने बारी-बारी प्रदेश में राज किया। लेकिन दोनों ही दल आज तक जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को लेकर गंभीर नहीं हुए। जिसके चलते प्रदेश में बेरोजगारी, पलायन और लूटखसोट बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की सरकारों की जनविरोधी नीतियों से उत्तराखंड बैकफुट पर चला गया है। उत्तराखंड के युवा विकास की दौड़ में काफी पिछड़ गये हैं। गांवों में रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य की कमी के चलते पलायन दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन सरकार सिर्फ रोजगार और विकास का लॉलीपॉप थमाने के लिए कोरी घोषणाओं तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप की सरकार बनने पर उत्तराखंड के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। रोजगार नहीं दिए जाने पर परिवार के एक सदस्य को 5 हजार का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। सरकार बनने के छ: महीने के भीतर एक लाख सरकारी नौकरियों की व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं प्रदेशवासियों को बिजली और पानी दिल्ली मॉडल की तर्ज पर मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने आगामी चुनाव में आप की सरकार को बहुमत से जिताने की अपील की। इस मौके पर संगठन मंत्री गजेंद्र चौहान, प्रदेश महासचिव युवा मोर्चा संजय बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी, पौड़ी प्रभारी शशिमोहन कोटनाला, दिव्यांशु बहुगुणा, मयंक कांडपाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *